मनुष्यों को पढ़ने का हुनर
गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है |
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
जिन्हें गुस्सा आता है,
वे लोग सच्चे होते हैं |
मैंने झूठों को अक्सर,
मुस्कुराते हुए देखा है |
सीख रहा हूूं मैं भी,
मनुष्यों को पढ़ने का हुनर |
सुना है चेहरे पर,
किताबों से ज्यादा लिखा होता है |
You Might Also Like
Listen to this post
1x
No comments:
Post a Comment