Search Indian Shayari

Monday, September 29, 2008

indian funny and sayari

रबर के दस्ताने


एक मरीज से, जिसे एक गंभीर ऑपरेशन के बाद अभी अभी होश आया ही था, डॉक्टर ने कहा - ''मुझे लगता है कि तुम्हारा ऑपरेशन दुबारा करना पड़ेगा।''
''क्यों'' - मरीज ने पूछा।
''क्योंकि मेरे रबर के दस्ताने नहीं मिल रहे हैं। शायद वो तुम्हारे पेट में छूट गये हैं।''
''यदि केवल रबर के दस्तानों के लिये आप दुबारा ऑपरेशन करने जा रहे हैं तो प्लीज मत कीजिये। मैं आपको उनकी कीमत अदा कर दूंगा।''


कितना वक्त और है


एक आदमी की तबीयत खराब हुई और वह डॉक्टर के पास जांच कराने के लिये पहुंचा। डॉक्टर ने उसकी पूरी जांच की और उससे कहा - ''तुम्हारे लिये बहुत बुरी खबर है। तुम मरने वाले हो और तुम्हारे पास अब बहुत ही कम वक्त है।''
''ओह नहीं । कितना वक्त और है मेरे पास ? '' मरीज ने पूछा।
''10 ....'' डॉक्टर ने कहा।
''10 ? 10 क्या ? 10 महीने ? 10 हफ्ते ? क्या ? !'' मरीज ने व्यग्रता से कहा।
''10.... 9...... 8..... 7......''


मेरे साथ ऐसा नहीं होगा


''डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे निमोनिया ही है ? दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका निमोनिया का इलाज करते रहे और अंतत: जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।''
''चिन्ता मत करो, मेरे साथ ऐसा नहीं होगा। अगर मैं किसी का निमोनिया का इलाज करूंगा तो वह निमोनिया से ही मरेगा।''


दर्द


एक युवती दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।
''आपको कहां दर्द है ?'' डॉक्टर ने पूछा।
''सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिये ।'' युवती ने कहा।
''सब जगह...। क्या मतलब ? जरा साफ साफ बताइये ।'' डॉक्टर ने पूछा।

युवती ने ने अपनी तर्जनी से घुटने को छुआ और चिल्लाई - ''ओह, यहां दर्द है।'' फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया - ''आउच, यहां भी दर्द है।'' फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी - ''यहां भी दुखता है । प्लीज मेरा इलाज कीजिये ।''
डॉक्टर ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया फिर कहा - ''आपकी उंगली टूट गई है।''


इलाज


एक आदमी को सर्दी जुकाम ने बुरी तरह जकड़ लिया । उसके डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दीं पर आराम नहीं मिला।
दूसरी बार डॉक्टर ने उसे कुछ इंजेक्शन दिये पर उनसे भी कोई फायदा नहीं हुआ।
तीसरी बार जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उससे कहा - ''घर जाओ और गरम पानी से अच्छी तरह नहाओ। जैसे ही नहाना खत्म हो तुरंत कूलर चला कर उसके सामने खड़े हो जाना।''
''लेकिन डॉक्टर, इससे तो मुझे निमोनिया हो जायेगा।'' - मरीज ने प्रतिवाद किया।
''मुझे पता है, '' डॉक्टर ने कहा, ''निमोनिया का इलाज मैं कर सकता हूं।''


डॉक्टर ने कहा था


''डॉक्टर ने कहा था कि वह दो सप्ताह में मुझे पैरों पर खड़ा कर देगा।''
''अच्छा, क्या वह ऐसा कर पाया।''
''हां, उसका बिल चुकाने के लिये मुझे अपनी कार जो बेचनी पड़ी।''


धब्बे


मरीज - ''मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।''
डॉक्टर - ''क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?''
मरीज - ''हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।''

You Might Also Like

    Listen to this post
    1x

    No comments:

    Post a Comment