जहां संघर्ष ही जीत की गवाही दे
हर दिल में एक सपना होता है,
हर राह में उजाला होता है।
जो देखे सपने खुली आंखों से,
वही जीवन में आगे बढ़ता है।
दुनिया के तानों से मत डरना,
ये तुझे और मजबूत करेंगे।
तेरी मेहनत को पहचानेंगे सब,
हार को स्वीकार कर, आगे बढ़,
हर असफलता में एक सीख है।
जो गिरकर उठते रहते हैं,
सफलता उन्हीं के चरण चूमती है।
चलो अपने लिए एक राह बनाएं,
जहां संघर्ष ही जीत की गवाही दे।
अपनी मेहनत को पूजा मानो,
और लक्ष्य को भगवान कहो।
You Might Also Like
Listen to this post
1x
No comments:
Post a Comment