Search Indian Shayari

Tuesday, January 21, 2025

jahaan sangharsh hi jeet ki gawahai de (जहां संघर्ष ही जीत की गवाही दे)

जहां संघर्ष ही जीत की गवाही दे


हर दिल में एक सपना होता है,
हर राह में उजाला होता है।
जो देखे सपने खुली आंखों से,
वही जीवन में आगे बढ़ता है।

दुनिया के तानों से मत डरना,
ये तुझे और मजबूत करेंगे।
तेरी मेहनत को पहचानेंगे सब,
जब तेरे कदम सफल होंगे।

हार को स्वीकार कर, आगे बढ़,
हर असफलता में एक सीख है।
जो गिरकर उठते रहते हैं,
सफलता उन्हीं के चरण चूमती है।

चलो अपने लिए एक राह बनाएं,
जहां संघर्ष ही जीत की गवाही दे।
अपनी मेहनत को पूजा मानो,
और लक्ष्य को भगवान कहो।

You Might Also Like

    Listen to this post
    1x

    No comments:

    Post a Comment