Search Indian Shayari

Friday, April 14, 2017

मेरी आंखों ने भी देखे हैं तूफां की झलक..

मेरी आंखों ने भी देखे हैं तूफां की झलक..

हम भी लेते हैं इन चांद-सितारों से सबक,
रोशनी हो तो वो दिखती है बड़ी दूर तलक,
 
तेरे जादू से कयामत भी ठहर जाती है,
आज भी दिल में रूकी है तेरे गम की कसक,

मुझसे मेरे ही खयालों में बात करती हो,
बंद रखता हूं तेरे खातिर अपने दोनों पलक,

दिल के सागर में तो बस खारे आंसू हैं,
मेरी आंखों ने भी देखे हैं तूफां की झलक..   

You Might Also Like

    Listen to this post
    1x

    No comments:

    Post a Comment